मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

नव-स्पंदन से परिपूर्ण पुरुष हृदय की अनुभूतियों का संसार

दरवाज़ा खोलो बाबा! कविता की पंक्तियाँ अपने आपमें भाव का स्पष्ट प्रस्फुटन करती हैं. पराया कर देने जैसी मानसिकता के बराबर से अधिकारपूर्वक पुकार लगाने की भावना बदलते समाज का, बदलती मानसिकता का परिचय देती है.


जैसा कि काव्य-संग्रह की रचनाकार मोनिका शर्मा अपनी बात में स्पष्ट रूप से कहती हैं कि रचनाएँ बदलते परिवेश के अवलोकन और नव-स्पंदन से परिपूर्ण पुरुष हृदय की अनुभूतियों का लेखा-जोखा सा है. और भी बहुत कुछ सकारात्मक भाव में अपनी बात में वे कहती हैं, वह सब उनकी कविताओं में परिलक्षित भी होता है. साहित्यिक भाव-भूमि पर संभवतः यह विषय नया हो सकता है, इसलिए भी नया हो सकता है क्योंकि पिता के संवेदना का, भावनात्मकता का, सकारात्मकता का पहलू इस रूप में सामने लाने का प्रयास किया नहीं गया है. पिता को जब भी देखा-दिखलाया गया तो बस पुरुष रूप में और इसी कारण से उसमें कोमलता, स्नेहिलता, करुणा जैसी भावना के पक्ष पर विचार ही नहीं किया गया. मोनिका शर्मा के काव्य-संग्रह दरवाज़ा खोलो बाबा की कविताएँ पिता के उस रूप को प्रदर्शित करती हैं जो कदाचित कभी चर्चा में नहीं रहा है.


चार खण्डों में विभक्त भाव-बोध कुल 64 कविताएँ या कहें कि इतनी तरह की भावनाओं को समेटे पिता के रूप को बेटी की नज़रों से सामने आती हैं. पिता, पिता-बेटी, पुरुष-मन और प्रश्न खंड के रूप में भावनाओं को समेटे यह संग्रह पिता के दायित्व बोध को बखूबी बताता है. बहुत सीमित-समावृत होता है/आकाश पिता की इच्छाओं का/माता-पिता का कर्तव्यपरायण बच्चा होने के/दायित्वबोध की धुरी से/अपने बच्चों के उत्तरदायित्वों के/अक्ष तक सिमटा.


मेरे कम शब्द और गहरी आवाज़/अनुशासित अभिव्यक्ति का राज/वक्त की धूप में पककर/तुम समझ पाओगे/फिर मेरे मन के करीब आओगे... और जान जाओगे/इतना सब होकर भी/मैं भीतर से रीता हूँ/क्यूँकि मैं पिता हूँ. जैसी अभिव्यक्ति पिता के उस अव्यक्त पक्ष का चित्रण है जिसे समझा ही नहीं गया है. कभी माना ही नहीं गया कि पिता भी एक अदृश्य गठरी को उठाये जीवन-समर में लगातार संघर्ष कर रहा है. पुरुष की कठोरता का आवरण उसे ओढ़ाकर उसकी समग्र चेतना को एकपक्षीय बना दिया गया है. नहीं समझा जाता कि जीवन रण के हर संग्राम को जीतने/हर चक्रव्यूह को भेदने के/बावजूद-/पिता कभी विजेता नहीं कहे गए. इसे संयोग नहीं कहा जा सकता, इसे सहज भी नहीं कहा जा सकता बल्कि यह भी समाज के एक वर्ग को नजरंदाज करने जैसा कृत्य है.


पिता को पुरुष के खाँचे में बंद करके उसके व्यक्तित्व के तमाम पहलुओं को समाज में भले ही विस्मृत किया जाता रहा हो मगर एक बेटी के मन ने, उसके दिल ने, उसकी भावनाओं ने पिता को आदर्श व्यक्तित्व के रूप में ही देखा-जाना-समझा होता है. ऐसा तब से-/जब नहीं होता ज्ञान/स्त्री और पुरुष के बीच अंतर का भी/ना ही होती है समझ/कोई प्रतिमान गढ़ लेने की. बेटी की अपने पिता के प्रति कोमलकांत भावनाओं के कारण ही वह समझती है कि अपनी चिंताओं की चिट्ठियाँ/किसे लिखते पिता? तो वही बेटी पिता का माँ बनना देख, ममता की नई परिभाषा गढ़ते देख कह उठती है तुम्हारे मन के निर्वात/और मेरे मन की शून्यता को पूरने के लिए/पीहर आने और मिल बैठ-बतियाने के/आमंत्रण की एक चिट्ठी/मैंने अपने पते पर प्रेषित कर दी है.


कितना कोमल एहसास का भाव जागृत होता है जब किसी बेटी को अपने पिता का माँ बनना नजर आता है. उस पिता के व्यक्तित्व का कितना स्त्रियोचित गुण सामने आता है जब एक बेटी को पिता के-/हर बर्ताव/ लगाव/ भाव और चाव से/अब माँ की गंध आती है. इस रूप, इस गंध का स्मरण महज इसलिए नहीं होता कि अब माँ नहीं दिख रही है बल्कि इसलिए पिता के बाह्य कठोर रूप से अलग एक मासूम, निश्छल, कोमल स्वरूप दिखाई देता है. जीवन की भट्टी के ताप में/पुरुष भी गलाते हैं/स्वयं को का भाव उसी समय उपज सकता है जबकि इस कठोरता का दूसरा पक्ष भी समझ लिया गया हो. बिना एक पक्ष देखे दूसरे पक्ष का अवलोकन कर पाना सहज नहीं होता है.


भयभीत होते हैं पुरुष भी के द्वारा लेखिका ने पिता के उन तमाम रूपों के द्वारा पुरुष-मन को सामने रखा है जो घर में दबे पाँव लौटने पर घबराता है. घबराता है वह पुरुष अपनी माँ से, खौफ खाता है वह पुरुष अपनी पत्नी से और नन्हीं बिटिया से भी कम नहीं डरता/उनका ममताबोध/कि देर रात लौटे बाबा की पदचाप से/कहीं खुल ना जाये/लाड़ली की नींद, आखिर पुरुष रूप में एक पिता बसा होता है. डर के इस प्रेमपरक स्वभाव के साथ-साथ पलायन की पीड़ा को भी ये महसूस करते हैं, सहते हैं.


पिता के विविध रूपों, भावनाओं, एहसासों से परिचय करवाती हुईं मोनिका शर्मा अंत में सम्मान-संवेदना के मोर्चे पर अनुत्तरित कुछ सवाल भी छोड़ जाती हैं. ये सच है कि वर्तमान परिदृश्य में बहुत हद तक पुरुष मानसिकता में बदलाव हुआ है. उनके कार्यों, कार्य-शैली में भी परिवर्तन देखने को मिलने लगे हैं. घर, परिवार, जीवनसाथी आदि जैसे विभिन्न बिन्दुओं पर उनकी सकारात्मकता देखने को मिलने लगी है. इन तमाम सकारात्मक पक्षों के बाद भी सवाल उठता है कि स्वभाव से लेकर भाव विन्यास तक/अपना संशोधित संस्करण कब लाओगे तुम? यह सवाल उठना स्वाभाविक है क्योंकि अभी भी बहुत से पुरुष मन टीसते मन को नहीं टटोल पाते हैं. अभी भी पौरुषिक अहंकार उनको स्नेह, सहयोग जैसी भावना से दूर रखता है. हर थाप अनसुनी ही रही... क्यों? ऐसा सवाल है जो समाज में आज भी बहुतेरे पुरुषों के सामने खड़ा है. ऐसे सवालों का जवाब इसलिए भी मिलना अपेक्षित है क्योंकि एक इंसान की विमंदित सोच के/विचलन की यह डिग्री/समाज को हर कोण से डिगा देती है.


मोनिका शर्मा की पुकार दरवाज़ा खोलो बाबा निश्चित ही उस व्यक्तित्व को (विषय तो नहीं कहेंगे क्योंकि पिता सबकुछ हो सकते हैं मगर विषय नहीं हो सकते) विमर्श के केन्द्र में लाती है जिसके बारे में अभी तक सकारात्मक चिंतन किया नहीं जा सका. पिता के कठोर, अनुशासित, गम्भीर व्यक्तित्व के पीछे कोमल, उदार, संवेदित माँ जैसा स्वरूप भी छिपा होता है, बस उसे एक बेटी की नजर से देखने की आवश्यकता है.

 

समीक्षक : डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर

+++++++++++++++++++++++++

कृति : दरवाज़ा खोलो बाबा (कविता संग्रह)

लेखिका : डॉ० मोनिका शर्मा

प्रकाशक : श्वेतवर्णा प्रकाशन, नई दिल्ली

संस्करण : प्रथम, 2021

ISBN : 978-93-92617-32-4

 


शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

संवेदना, विश्वास और सशक्तिकरण की त्रिवेणी

तुम्हारी लंगी, शीर्षक देखते ही एक पल को दिमाग में जो चित्र उपजा था, वह चित्र इसी नाम की कहानी में देखने को मिला. शीर्षक देखकर उत्सुकतावश सबसे पहले इसी नाम से प्रकाशित कहानी को पढ़ा. कहानी को पढ़ते-पढ़ते दिमाग कहीं और ही घूमने लगता है. ऐसा लगता है जैसे कहानी कहीं हमारे आसपास ही चल रही है. ऐसा अनुभव होता है जैसे कहानी कहीं देखी हुई है. एक लड़की की कहानी, जिसका संसार चहारदीवारी तक सीमित रहा, कालांतर में उपजे स्नेहिल अंकुर में उसकी सीमा-रेखा अनंत को छूने लगती है. आमतौर पर इस विषय में जिस तरह का अंत दिखता है या कहें कि एक बंधी-बँधाई लीक पर कहानी चलते हुए पत्रों को और पाठकों को सुख का अनुभव कराती है, उससे कुछ अलग चलते हुए एक नया मानक स्थापित करती है.


कंचन सिंह चौहान की एक यही कहानी नहीं बल्कि सभी कहानियाँ अपनी कहानी के साथ-साथ समाज की स्त्री की कहानी कहती हैं. कुल नौ कहानियों को अपने में समेटे संग्रह केवल कहानियों की बात नहीं करता है बल्कि महिलाओं के संवेदित समाज की कहानी कहता है तो बहुत धीरे से उस पुरुष वर्ग की कहानी को भी सामने लाता है, जिसका मनोद्देश्य समाज पर, महिलाओं पर आधिपत्य स्थापित करना है. इस कहानी संग्रह में उन महिलाओं का संसार छिपा हुआ है जो एक तरफ समाज की अनेकानेक बुराइयों से लड़ती हुई आगे बढ़ने का प्रयास करती हैं, उसमें सफल होती हैं साथ ही वे महिलाएँ भी हैं जो इसके साथ-साथ अपनी शारीरिक परेशानियों पर भी विजय प्राप्त करती हैं.


इन कहानियों में महिलाओं के अपने परिवार से लड़ने की कहानी है, समाज से लड़ते हुए अपना मुकाम बनाने की कहानी है, खुद को स्थापित करने की कहानी है, महिलाओं के द्वारा स्वजनों को प्रोत्साहित करने की कहानी है, अपने परिजनों-मित्रों के संघर्षों में उनके साथ खड़े रहने की कहानी है. ऐसा करने के पीछे महिलाओं का खुद को स्थापित करने का, अपने व्यक्तित्व को सबसे ऊपर दिखाने का नहीं बल्कि अपने साथ के लोगों को आगे बढ़ाने का उद्देश्य है. इनके पीछे संवेदना है, सहानुभूति है, प्रेम है, सद्भावना है.


कंचन जी के इस संग्रह की विशेषता जो व्यक्तिगत तौर पर हमें समझ आई वो ये कि एक ही संग्रह की सभी कहानियाँ एक साथ दो मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखती हैं. इन कहानियों के द्वारा एक तरफ साहित्य में पिछले कई दशकों से छाये स्त्री-विमर्श, स्त्री-सशक्तिकरण की सुगंध की अनुभूति होती है तो दूसरी तरफ इन्हीं कहानियों में समाज के उस वर्ग की आवाज़ प्रस्फुटित हुई है जिसे समाज सिर्फ और सिर्फ सहानुभूति की नजर से देखता है. शारीरिक रूप से अक्षम या कमजोर न कहकर इन्हें शारीरिक रूप से अलग व्यक्तित्व कहा-समझा जा सकता है.


विकलांग शब्द को भले ही सरकार द्वारा दिव्यांग में परिवर्तित कर दिया गया हो मगर अभी समाज की मानसिकता में परिवर्तन नहीं आया है. इस मानसिकता में परिवर्तन का प्रयास तुम्हारी लंगी करना चाहती है. स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि स्त्री-सशक्तिकरण और दिव्यांग-सशक्तिकरण की धारा एकसाथ, एकरूप में तुम्हारी लंगी दिखाती है. हमारे व्यक्तिगत विचार में ये संग्रह सभी को पढ़ने की आवश्यकता है, विशेष रूप से उनको जो महिलाओं को, दिव्यांगजनों को आज भी तमाम सशक्त उदाहरणों के बाद भी समाज का कमजोर हिस्सा मानते हैं.

 

समीक्षक : डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर

+++++++++++++++++++++++++

कृति : तुम्हारी लंगी (कहानी संग्रह)

लेखिका : कंचन सिंह चौहान

प्रकाशक : राजपाल एंड संस, दिल्ली

संस्करण : प्रथम, 2020

ISBN : 9789389373332

 

 


बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

सामाजिक विसंगति के बीच मर्यादा का प्रेम बसंत है फरवरी नोट्स

फरवरी नोट्स, शीर्षक देख कर ही कुछ अलग सा एहसास हुआ. पुस्तक पढ़ने के पहले यह एहसास कतई नहीं था कि यह किसी विवाहेतर प्रेमगाथा को अपने में समेटे होगी किन्तु इसका भान अवश्य हो रहा था कि इसमें जो कुछ भी है वह फरवरी माह की तरह गुलाबी अवश्य है. पूरब की कह लें या फिर पश्चिम की, सभी संस्कृतियों में फरवरी माह प्रेम का, प्यार का, बसंत का महीना सहज रूप में स्वीकारा गया है. प्रेम से जुड़ा यह महीना भी प्रेम की तरह कम ही है शेष महीनों से. प्रेम की तरह से कम इस रूप में कि यदि किसी को प्यार मिल भी जाये तो उसे कम लगता है और यदि किसी कारण से प्रेम की प्राप्ति नहीं होती तो वह अपने अधूरेपन के कारण भी कम रह जाता है.


प्रेम की स्थिति बड़ी विचित्र होती है. प्रेम होकर भी वह प्रेम जैसा नहीं होता और कहीं कुछ न होकर भी प्रेम से सराबोर प्रेम होता है. फरवरी नोट्स को किसी तरह से अलग तरह की प्रेम कहानी के रूप में नहीं देखा जा सकता है. इसमें यदि प्रेम का विषय उठाया गया है तो समाज की उस विसंगति की तरफ लेखक, डॉ. पवन विजय ने ध्यान आकृष्ट करवाया है जो इन दिनों आम है. समाज की वास्तविक दुनिया हो या फिर टीवी, फिल्मों की काल्पनिकता, सभी जगह विवाहेतर संबंधों का खुलकर चित्रण किया जा रहा है. साहित्य भी समाज का एक अंग है और उसमें भी वह सब घटित होता है जो समाज का हिस्सा है. यह हिस्सा गलत है या सही, इसका निर्धारण सबकी दृष्टि में अलग-अलग रूप में हो सकता है. फरवरी नोट्स की प्रेम कहानी संस्कारों का विध्वंस करती है, पूर्व-धारणाओं को तोड़ती है पर उसमें किसी तरह की हिंसा नहीं है. संबंधों में, रिश्तों में एक तरह का ध्वंस दिखाई देता है, विश्वास में एक तरह की दरकन दिखाई देती है मगर उसमें क्रूरता नहीं है. देह के प्रति आकर्षण है, प्रेम की उदात्त भावना का प्रदर्शन भी होता दिखता है मगर उसके द्वारा किसी का जीवन समाप्त नहीं किया जाता है. इस कहानी में तमाम सारी वर्जनाओं का अंत होता दिखता है मगर उसके द्वारा अशालीनता का निर्माण नहीं किया जाता है.


उपन्यास के चार मुख्य पात्र समर, आरती, रश्मि और प्रकाश हैं. कॉलेज के दिनों का संकोच भरा प्यार कालांतर में उम्र की परिपक्वता के बाद भी अपनी मासूमियत को खो नहीं पाता है. ऐसे में बरसों बाद आरती कॉलेज समय के अपने प्यार समर को सोशल मीडिया मंच पर खोज ही लेती है. कॉलेज के समय में किया गया सवाल मे आई फ्रेंडशिप विद यू को दोहराने के बाद अबकी समर भले ही उसका जवाब न दे पाता हो मगर दिल की भावना को भी छिपा नहीं पाता है. समर आरती के प्रस्ताव को मना नही कर पाता किन्तु एक तरह की जद्दोजहद में वह फँस जाता है. प्रेम को लेकर समर का द्वंद्व उसके व्यक्तित्व में इस तरह हावी रहता है कि उसके व्यवहार में भी एक तरह की अनिश्चतता दिखती रहती है.  


प्रेम के इस स्वरूप के दर्शन आये दिन समाज में होते रहते हैं, फिर भी सामाजिक रूप से यह स्थिति अभी स्वीकार्य नहीं हो सकी है. देखा जाये तो समाज के बहुत से हिस्सों में लिव इन रिलेशन को किसी न किसी रूप में मान्यता दे दी गई है, उसकी स्वीकार्यता को लेकर अब उतनी अनिश्चितता नहीं रह गई है मगर विवाहेतर संबंधों को लेकर अभी किसी तरह की सहमति जैसी स्थिति नहीं दिखती है. उपन्यास में विवाहेतर प्रेम की विसंगतियों को उठाया गया है किन्तु उसके द्वारा किसी एक ठोस निष्कर्ष को, समाधान को न तो पात्रों द्वारा और न ही लेखक द्वारा सामने नहीं रखा गया है. सुखांत देखने-सुनने के अभ्यस्त भारतीय समाज की नब्ज को जानते-समझते हुए लेखक ने अपने-अपने परिवार को छोड़कर चले आये समर और आरती को भटकाव में जाने से अवश्य ही रोका है. परिवार की महत्ता को समझते हुए दोनों अपने-अपने परिवार में वापस जाने की मनोदशा बना लेते हैं.  


उपन्यास के अन्त में आरती और समर का मूलभाव आदर्शात्मक व्यवस्था को बनाये रखने का रहा है. इसी कारण दोनों एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए, अपने को क्रूर और स्वार्थी न मानते-समझते हुए  अपने-अपने परिवार में वापस लौटने का निर्णय कर लेते हैं. देखा जाये तो समर और आरती में पल्लवित प्रेम के पीछे तरुणाई का प्रेमांकुर था. वह प्रेम का अंकुर परिवार के स्वस्थ, समग्र विकासमान होने के बाद भी एक-दूसरे के प्रति क्यों उत्कंठित हो उठा, इसे स्पष्ट रूप से दर्शाया नहीं गया है. उनके प्रेम के उपजने ने कालांतर में परिवार को बिखंडित किया. इसके बाद भी उन दोनों में अपने-अपने जीवनसाथियों से न तो घृणा न थी, और न ही उनके प्रति हिंसक भाव था. परिवार के प्रति दायित्व-भाव ने और आपसी प्रेम में मर्यादित भाव ने उन दोनों को मर्यादाविहीन न होने दिया. कहते हैं कि सुबह का भूला शाम को वापस आ जाये तो उसे भूला नहीं कहते, कुछ इसी तरह से अंत में उन दोनों ने वही किया जो समाज की मर्यादा के अनुकूल था. वे अपने बच्चों के साथ, अपने जीवनसाथियों के पास वापस लौटने को तैयार हो जाते हैं.  


उपन्यास का सर्वाधिक दिलचस्प हिस्सा वे चिट्ठियाँ हैं जो समर और आरती के मध्य लिखी जाती हैं. वर्तमान इन्टरनेट के, सोशल मीडिया के दौर में चिट्ठियों के माध्यम से बातचीत करना फरवरी नोट्स को विशेष बनाता है. देखा जाये तो इन पत्रों के माध्यम से लेखक को भरपूर अवकाश मिला है अपना जीवन-दर्शन व्यक्त करने का, अपने भाषाई लालित्य को प्रदर्शित करने का. यही कारण है कि समर और आरती के प्रेमपत्रों को पढ़कर बहुत बार ऐसा लगता है कि हम प्रेम-पत्र नहीं बल्कि दार्शनिक सौन्दर्य का आनंद उठा रहे हैं. चूँकि लेखक स्वयं में सामाजिक विज्ञानी हैं और भाषाई कलात्मकता बिखेरने के हुनर से परिपूर्ण हैं, ऐसे में उपन्यास के दो प्रेमियों की चिट्ठियों में भाषा-सौन्दर्य, लालित्य भाव बोध, अलंकारिकता का वैशिष्टय देखने को मिलता है.


सामाजिक जीवन के तमाम पक्षों को समेटे, ध्वंस और निर्माण का रास्ता बनाते हुए, सामाजिकता और असामाजिकता की महीन सी रेखा खींचते हुए, प्रेम के साथ करुणा को पोषित करते हुए विवेच्य उपन्यास दुखांत की तरफ जाता तो है किन्तु आदर्श, मर्यादा, संस्कार आदि के चलते वह सुखांत, सुखद राह पकड़ लेता है. यह अंत ही एक तरह से विवाहेतर सामाजिक विसंगति का समाधान है, भले ही यह पूर्ण और अंतिम समाधान न हो मगर समाधान की राह अवश्य बनाता है.


समीक्षक : डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर
+++++++++++++++++++++++++
कृति : फरवरी नोट्स (उपन्यास)
लेखक : डॉ. पवन विजय
प्रकाशक : हर्फ़ पब्लिकेशन, नयी दिल्ली
संस्करण : प्रथम, 2020
ISBN : 978-93-87757-43-1