रविवार, 25 अगस्त 2024

मानवीय संवेदनाओं, भावनाओं का चित्रण

देश की लगभग सभी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके डॉ. लखन लाल पाल एक ऐसे साहित्यकार हैं जो अपने लेखन से एकसाथ अपनी मातृभाषा को और अपने जन्मस्थान को अलंकृत करते हैं. हाल ही में प्रकाशित उनके दूसरे संग्रह कोरोना, लॉकडाउन और लड़की को पढ़ने का मौका मिला. कहानी संग्रह के शीर्षक ने प्रथम दृष्टया कौतूहल जगाया. ये कौतूहल इसलिए भी जागा क्योंकि विगत दिनों में कोरोना ने जिस तरह से अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आतंक और रौद्र रूप दिखलाया वह किसी से छिपा नहीं है. कोरोना के महाभयंकर रूप ने न जाने कितनी सच्ची कहानियों को जन्म दिया. इसी कोरोनाकाल से उपजा लॉकडाउन जहाँ नागरिकों की जान की रक्षा करने के लिए लगाया गया था, वहीं इस लॉकडाउन ने बहुत से नागरिकों को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक रूप से परेशान भी किया था.

 

सबसे पहले संग्रह के शीर्षक की कहानी कोरोना, लॉकडाउन और लड़की पर ही दृष्टिपात किया गया. इस कहानी में कोरोनाकाल की उस मनोदशा का अत्यंत सूक्ष्मता से चित्रण किया है, लॉकडाउन की वास्तविकता से अनभिज्ञ बहुत से लोग अपने-अपने कार्यस्थल पर ही रुके रहे. बाद में उनका रुकना उस अनजान शहर में फँसने जैसा हो गया. अनजान शहर, लॉकडाउन की स्थिति, कोरोना जैसी महामारी का भय, आपस में मिलने-जुलने की मानसिक और प्रशासनिक मनाही में कैसे कोई अकेला व्यक्ति खुद से, खुद की मानसिकता से, खुद के व्यवहार से सामंजस्य बिठाता होगा, इसे अत्यंत सूक्ष्मता से इस कहानी में उकेरा गया है. यह कहानी एक तरह का अनिश्चित भविष्य का चित्रण करते हुए एक ऐसे भय, एक ऐसी आशंका को दर्शाती है जो पाठकों को रोमांचित करती है. इस कहानी को यदि मनोवैज्ञानिक कहानी के रूप में परिभाषित किया जाये तो किसी तरह की अतिश्योक्ति नहीं होगी.

 

कहानी संग्रह की इस कहानी के अलावा अन्य कहानियों में ग्रामीण अंचल की खुशबू स्वतः तैरती हुई दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. अपने अध्ययन, अध्यापन, साहित्य-लेखन, आजीविका आदि के दौर में उनका संपर्क शहरी परिवेश से भले ही बना रहा हो मगर उनके मूल से ग्रामीण अंचल की कोमलता, सहजता विस्मृत नहीं हो सकी. यही कारण है कि संग्रह की लगभग सभी कहानियों में ग्रामीण जीवन अत्यंत सहजता के साथ दृष्टिगोचर हुआ है.

 

सहज रूप में, बिना किसी लाग-लपेट के कहा जाये तो डॉ. लखन लाल पाल ग्रामीण जीवन को अलंकृत करके परिलक्षित करने वाले साहित्यकार हैं. आज के दौर में उनका ग्रामीण जीवन को उसी रूप में प्रदर्शित करना, जैसा कि वह होता है एक विश्वास जगाता है कि हिन्दी साहित्य से गाँव, ग्रामीण चहल-पहल, वार्तालाप, जीवन-शैली अभी विलुप्त नहीं होने वाली. उनकी कहानियाँ समाज को ही नहीं बल्कि संस्कृति को भी जीवंत करती हैं. निश्चित रूप से लखन लाल पाल का यह कहानी संग्रह नवीन भाव-बिम्बों के साथ-साथ आशान्वित करता है कि निकट भविष्य में ग्रामीण जीवन का पल्लवित-पुष्पित चित्र हिन्दी साहित्य में स्थापित रहेगा.

 

समीक्षक : डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर

+++++++++++++++++++++++++

कृति : कोरोना, लॉकडाउन और लड़की (कहानी-संग्रह)

लेखिका : डॉ० लखन लाल पाल

प्रकाशक : रश्मि प्रकाशन, लखनऊ 

संस्करण : प्रथम, 2024

ISBN : 978-81-19822-22-5

 


रविवार, 25 दिसंबर 2022

शबनम सी सहज भावनाओं का स्वर है तुहिना

बहुत दिनों बाद एक ऐसा काव्य-संग्रह देखने-पढ़ने का अवसर मिला जिसकी न केवल रचनाएँ साहित्यिक हैं बल्कि उसका नाम भी साहित्यिक है. तुहिना, जी हाँ, यही नाम है काव्य-संग्रह का. चलिए, पहला परिचय संग्रह के शीर्षक से ही करवाते हैं आपका. बहुत से लोगों के लिए यह शब्द जाना-पहचाना होगा और बहुत से लोगों के लिए इस शब्द, तुहिना से पहली बार परिचय हुआ होगा. ओस की बूँद का अर्थ स्वयं में सहेजे इस शब्द के संग्रह में कुछ इसी तरह की रचनाएँ हैं जो ओस की बूँद की तरह अपनी तरफ आकर्षित करती हैं.


इस आकर्षण में चमक उस समय और बढ़ जाती है जबकि जानकारी होती है कि यह काव्य-संग्रह लेखिका का पहला काव्य-संग्रह है. अध्यापन, लेखन से जुड़ी डॉ. ऋचा सिंह राठौर का पहला काव्य-संग्रह, तुहिना उनकी रचनात्मकता के साथ-साथ उनकी भावनात्मकता, संवेदनशीलता को दर्शाता है. जिस तरह से उन्होंने सूक्ष्म बिंदु से लेकर विस्तृत फलक तक अपनी दृष्टि को दौड़कर उसे अपनी कलम के सहारे शब्दों से सजाया है, वह सराहनीय है.


उनकी रचनाओं में एक तरफ उनके अपने जीवन की गति सी दिखाई देती है तो उसी के साथ वे देश भावना के साथ भी दिखाई देती हैं. प्रकृति के अंगों-उपांगों को जहाँ वे अपनी कलम से सजाती हैं तो देश के वीरों-वीरांगनाओं के प्रति भी सम्मान भाव प्रकट करती हैं. ऋचा सिंह की कविताएँ ऊर्जा का संचार करती सी मालूम होती हैं. उनकी शब्द संरचना निराशा का नहीं वरन आशा का संचार करती हैं. इसका प्रमाण उनकी रचनाएँ स्वतः देती हैं. इसे महज इस रूप में समझा जा सकता है कि ज़िन्दगी, एक लम्हे की ज़िन्दगी, ज़िन्दगी मुझे छोड़ आगे निकल गई, बूँद सी ज़िन्दगी, ज़िन्दगी के फैसले, जी भर जीने दो ज़िन्दगी आदि कविताओं में वे ज़िन्दगी के विविध रूप-रंग को दर्शाती हैं. इस ऊर्जा के कारण वे कहती हैं कि


ज़िन्दगी जाम तो नहीं

जो घूँट-घूँट पी जाये,

मिली है बड़ी शिद्दतों से

क्यों न जी भर के जी जाये.


उनकी कलम ज़िन्दगी को लेकर बस इतनी सी बात न कह कर आगे उसके खेल के बारे में भी अपनी बात रखती है.


ज़िन्दगी भी अजब

खेल दिखाती है

सोचो कुछ और

कुछ और करवाती है.


यह वाकई एक ऐसा सत्य है जिससे प्रत्येक व्यक्ति दो-चार होता है. हर एक व्यक्ति अपने जीवन में बहुत कुछ सोचता है मगर उसे क्या करना पड़ जाये, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. जीवन के अनिश्चय के बीच वे खुशियों को अपने घर बस जाने का आमंत्रण देती हैं.


हौसला, विश्वास, इरादा, भाव-बोध आदि कविताओं के द्वारा ऋचा सिंह दिल में छिपे गुबार को/अश्क बन कर बह जाने दो की तरह से बहुत सारे विचारों को तुहिना में बहा देती हैं. इसके लिए वे नियति को किसी भी तरह दोषी नहीं मानती हैं. वे बड़े ही सकारात्मक भाव से स्वीकारती हैं कि


क्या ख़ुशी क्या ग़म

आँसू थे किस्मत में

तो खुशियों में भी

आँखों से गिरे.


इसी सकारात्मकता के कारण वे जहाँ जीवन के विविध रंगों को अपनी कलम से सजाती हैं तो वे काली कराल सी, अंतस के राम, गांडीव उठा अर्जुन, लहू राणा का, दुर्गा स्वरूपा लक्ष्मी आदि के द्वारा ऐतिहासिक प्रतीकों को निखारती हुईं आज की बात करती हैं. वे अपनी इन कविताओं के सहारे लोगों को जागने का सन्देश देती हैं.


हे राम! अपने जीवन का

लक्ष्य साधो

नाराच के प्रहार से

पापियों को

मर्यादा में बांधो,

हे अंतस के राम!

तुम जागो.


ज़िन्दगी के, प्रकृति के, देश के बारे में कलम चलाती ऋचा सिंह बहुत ही सहज भाव से जीवन के कोमलकांत पक्ष पर भी लेखनी का प्रवाह दिखाती हैं. उन्होंने जिस सहजता के साथ ज़िन्दगी की कठोरता को चित्रित किया है, उसी सहजता के साथ वे प्यार, ख़ुशी जैसी कोमल भावना को चित्रित करती हैं. ऐ ख़ुशी, तू आना मेरा घर/बस जाना तू यहाँ आकर जैसी रचना स्वतः ही उनकी कोमल भावनाओं का उदघाटन करती है. वे ज़िन्दगी के कठोर और कोमल भावनाओं को समझती हैं.


जब लब होते खामोश

आँखें कहती हैं सारी कहानी

शब्दों से जो न कहा गया

वो मौन बहता है बनके

तेरी आँखों का पानी.


इसी तरह से


जज्बात-ए-दिल को

दफ्न किये रहे बरसों,

ख़ामोशी से लबों को

सिये रहे बरसों.


के द्वारा उनकी कलम दिल की मजबूरी को दर्शाती है. यह सूक्ष्म भावना उसी रचनाकार के दिल से उभर सकती है जिसने गंभीरता के साथ समाज के सभी पहलुओं पर अपनी दृष्टि डाली हो.


अपने पहले ही काव्य-संग्रह के द्वारा डॉ. ऋचा सिंह राठौर ने साहित्य जगत में एक आशा की किरण जगाई है. निश्चित ही निकट भविष्य में उनके द्वारा और भी महत्त्वपूर्ण कृतियों से साहित्य संसार जगमगाएगा.  


एक बूँद बन मोती की

धरती को

अम्बर की कहानी

सुनाती तुहिना.


निश्चित ही तुहिना ऐसी अनेक कहानियाँ सुनाती है. बस इसे दिल से, संवेदना से सुनने की आवश्यकता है.   

 

समीक्षक : डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर

+++++++++++++++++++++++++

कृति : तुहिना (काव्य-संग्रह)

लेखिका : डॉ० ऋचा सिंह राठौर

प्रकाशक : श्वेतवर्णा प्रकाशननई दिल्ली

संस्करण : प्रथम, 2022

ISBN : 978-93-95432-37-5

 

 


मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

नव-स्पंदन से परिपूर्ण पुरुष हृदय की अनुभूतियों का संसार

दरवाज़ा खोलो बाबा! कविता की पंक्तियाँ अपने आपमें भाव का स्पष्ट प्रस्फुटन करती हैं. पराया कर देने जैसी मानसिकता के बराबर से अधिकारपूर्वक पुकार लगाने की भावना बदलते समाज का, बदलती मानसिकता का परिचय देती है.


जैसा कि काव्य-संग्रह की रचनाकार मोनिका शर्मा अपनी बात में स्पष्ट रूप से कहती हैं कि रचनाएँ बदलते परिवेश के अवलोकन और नव-स्पंदन से परिपूर्ण पुरुष हृदय की अनुभूतियों का लेखा-जोखा सा है. और भी बहुत कुछ सकारात्मक भाव में अपनी बात में वे कहती हैं, वह सब उनकी कविताओं में परिलक्षित भी होता है. साहित्यिक भाव-भूमि पर संभवतः यह विषय नया हो सकता है, इसलिए भी नया हो सकता है क्योंकि पिता के संवेदना का, भावनात्मकता का, सकारात्मकता का पहलू इस रूप में सामने लाने का प्रयास किया नहीं गया है. पिता को जब भी देखा-दिखलाया गया तो बस पुरुष रूप में और इसी कारण से उसमें कोमलता, स्नेहिलता, करुणा जैसी भावना के पक्ष पर विचार ही नहीं किया गया. मोनिका शर्मा के काव्य-संग्रह दरवाज़ा खोलो बाबा की कविताएँ पिता के उस रूप को प्रदर्शित करती हैं जो कदाचित कभी चर्चा में नहीं रहा है.


चार खण्डों में विभक्त भाव-बोध कुल 64 कविताएँ या कहें कि इतनी तरह की भावनाओं को समेटे पिता के रूप को बेटी की नज़रों से सामने आती हैं. पिता, पिता-बेटी, पुरुष-मन और प्रश्न खंड के रूप में भावनाओं को समेटे यह संग्रह पिता के दायित्व बोध को बखूबी बताता है. बहुत सीमित-समावृत होता है/आकाश पिता की इच्छाओं का/माता-पिता का कर्तव्यपरायण बच्चा होने के/दायित्वबोध की धुरी से/अपने बच्चों के उत्तरदायित्वों के/अक्ष तक सिमटा.


मेरे कम शब्द और गहरी आवाज़/अनुशासित अभिव्यक्ति का राज/वक्त की धूप में पककर/तुम समझ पाओगे/फिर मेरे मन के करीब आओगे... और जान जाओगे/इतना सब होकर भी/मैं भीतर से रीता हूँ/क्यूँकि मैं पिता हूँ. जैसी अभिव्यक्ति पिता के उस अव्यक्त पक्ष का चित्रण है जिसे समझा ही नहीं गया है. कभी माना ही नहीं गया कि पिता भी एक अदृश्य गठरी को उठाये जीवन-समर में लगातार संघर्ष कर रहा है. पुरुष की कठोरता का आवरण उसे ओढ़ाकर उसकी समग्र चेतना को एकपक्षीय बना दिया गया है. नहीं समझा जाता कि जीवन रण के हर संग्राम को जीतने/हर चक्रव्यूह को भेदने के/बावजूद-/पिता कभी विजेता नहीं कहे गए. इसे संयोग नहीं कहा जा सकता, इसे सहज भी नहीं कहा जा सकता बल्कि यह भी समाज के एक वर्ग को नजरंदाज करने जैसा कृत्य है.


पिता को पुरुष के खाँचे में बंद करके उसके व्यक्तित्व के तमाम पहलुओं को समाज में भले ही विस्मृत किया जाता रहा हो मगर एक बेटी के मन ने, उसके दिल ने, उसकी भावनाओं ने पिता को आदर्श व्यक्तित्व के रूप में ही देखा-जाना-समझा होता है. ऐसा तब से-/जब नहीं होता ज्ञान/स्त्री और पुरुष के बीच अंतर का भी/ना ही होती है समझ/कोई प्रतिमान गढ़ लेने की. बेटी की अपने पिता के प्रति कोमलकांत भावनाओं के कारण ही वह समझती है कि अपनी चिंताओं की चिट्ठियाँ/किसे लिखते पिता? तो वही बेटी पिता का माँ बनना देख, ममता की नई परिभाषा गढ़ते देख कह उठती है तुम्हारे मन के निर्वात/और मेरे मन की शून्यता को पूरने के लिए/पीहर आने और मिल बैठ-बतियाने के/आमंत्रण की एक चिट्ठी/मैंने अपने पते पर प्रेषित कर दी है.


कितना कोमल एहसास का भाव जागृत होता है जब किसी बेटी को अपने पिता का माँ बनना नजर आता है. उस पिता के व्यक्तित्व का कितना स्त्रियोचित गुण सामने आता है जब एक बेटी को पिता के-/हर बर्ताव/ लगाव/ भाव और चाव से/अब माँ की गंध आती है. इस रूप, इस गंध का स्मरण महज इसलिए नहीं होता कि अब माँ नहीं दिख रही है बल्कि इसलिए पिता के बाह्य कठोर रूप से अलग एक मासूम, निश्छल, कोमल स्वरूप दिखाई देता है. जीवन की भट्टी के ताप में/पुरुष भी गलाते हैं/स्वयं को का भाव उसी समय उपज सकता है जबकि इस कठोरता का दूसरा पक्ष भी समझ लिया गया हो. बिना एक पक्ष देखे दूसरे पक्ष का अवलोकन कर पाना सहज नहीं होता है.


भयभीत होते हैं पुरुष भी के द्वारा लेखिका ने पिता के उन तमाम रूपों के द्वारा पुरुष-मन को सामने रखा है जो घर में दबे पाँव लौटने पर घबराता है. घबराता है वह पुरुष अपनी माँ से, खौफ खाता है वह पुरुष अपनी पत्नी से और नन्हीं बिटिया से भी कम नहीं डरता/उनका ममताबोध/कि देर रात लौटे बाबा की पदचाप से/कहीं खुल ना जाये/लाड़ली की नींद, आखिर पुरुष रूप में एक पिता बसा होता है. डर के इस प्रेमपरक स्वभाव के साथ-साथ पलायन की पीड़ा को भी ये महसूस करते हैं, सहते हैं.


पिता के विविध रूपों, भावनाओं, एहसासों से परिचय करवाती हुईं मोनिका शर्मा अंत में सम्मान-संवेदना के मोर्चे पर अनुत्तरित कुछ सवाल भी छोड़ जाती हैं. ये सच है कि वर्तमान परिदृश्य में बहुत हद तक पुरुष मानसिकता में बदलाव हुआ है. उनके कार्यों, कार्य-शैली में भी परिवर्तन देखने को मिलने लगे हैं. घर, परिवार, जीवनसाथी आदि जैसे विभिन्न बिन्दुओं पर उनकी सकारात्मकता देखने को मिलने लगी है. इन तमाम सकारात्मक पक्षों के बाद भी सवाल उठता है कि स्वभाव से लेकर भाव विन्यास तक/अपना संशोधित संस्करण कब लाओगे तुम? यह सवाल उठना स्वाभाविक है क्योंकि अभी भी बहुत से पुरुष मन टीसते मन को नहीं टटोल पाते हैं. अभी भी पौरुषिक अहंकार उनको स्नेह, सहयोग जैसी भावना से दूर रखता है. हर थाप अनसुनी ही रही... क्यों? ऐसा सवाल है जो समाज में आज भी बहुतेरे पुरुषों के सामने खड़ा है. ऐसे सवालों का जवाब इसलिए भी मिलना अपेक्षित है क्योंकि एक इंसान की विमंदित सोच के/विचलन की यह डिग्री/समाज को हर कोण से डिगा देती है.


मोनिका शर्मा की पुकार दरवाज़ा खोलो बाबा निश्चित ही उस व्यक्तित्व को (विषय तो नहीं कहेंगे क्योंकि पिता सबकुछ हो सकते हैं मगर विषय नहीं हो सकते) विमर्श के केन्द्र में लाती है जिसके बारे में अभी तक सकारात्मक चिंतन किया नहीं जा सका. पिता के कठोर, अनुशासित, गम्भीर व्यक्तित्व के पीछे कोमल, उदार, संवेदित माँ जैसा स्वरूप भी छिपा होता है, बस उसे एक बेटी की नजर से देखने की आवश्यकता है.

 

समीक्षक : डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर

+++++++++++++++++++++++++

कृति : दरवाज़ा खोलो बाबा (कविता संग्रह)

लेखिका : डॉ० मोनिका शर्मा

प्रकाशक : श्वेतवर्णा प्रकाशन, नई दिल्ली

संस्करण : प्रथम, 2021

ISBN : 978-93-92617-32-4

 


शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

संवेदना, विश्वास और सशक्तिकरण की त्रिवेणी

तुम्हारी लंगी, शीर्षक देखते ही एक पल को दिमाग में जो चित्र उपजा था, वह चित्र इसी नाम की कहानी में देखने को मिला. शीर्षक देखकर उत्सुकतावश सबसे पहले इसी नाम से प्रकाशित कहानी को पढ़ा. कहानी को पढ़ते-पढ़ते दिमाग कहीं और ही घूमने लगता है. ऐसा लगता है जैसे कहानी कहीं हमारे आसपास ही चल रही है. ऐसा अनुभव होता है जैसे कहानी कहीं देखी हुई है. एक लड़की की कहानी, जिसका संसार चहारदीवारी तक सीमित रहा, कालांतर में उपजे स्नेहिल अंकुर में उसकी सीमा-रेखा अनंत को छूने लगती है. आमतौर पर इस विषय में जिस तरह का अंत दिखता है या कहें कि एक बंधी-बँधाई लीक पर कहानी चलते हुए पत्रों को और पाठकों को सुख का अनुभव कराती है, उससे कुछ अलग चलते हुए एक नया मानक स्थापित करती है.


कंचन सिंह चौहान की एक यही कहानी नहीं बल्कि सभी कहानियाँ अपनी कहानी के साथ-साथ समाज की स्त्री की कहानी कहती हैं. कुल नौ कहानियों को अपने में समेटे संग्रह केवल कहानियों की बात नहीं करता है बल्कि महिलाओं के संवेदित समाज की कहानी कहता है तो बहुत धीरे से उस पुरुष वर्ग की कहानी को भी सामने लाता है, जिसका मनोद्देश्य समाज पर, महिलाओं पर आधिपत्य स्थापित करना है. इस कहानी संग्रह में उन महिलाओं का संसार छिपा हुआ है जो एक तरफ समाज की अनेकानेक बुराइयों से लड़ती हुई आगे बढ़ने का प्रयास करती हैं, उसमें सफल होती हैं साथ ही वे महिलाएँ भी हैं जो इसके साथ-साथ अपनी शारीरिक परेशानियों पर भी विजय प्राप्त करती हैं.


इन कहानियों में महिलाओं के अपने परिवार से लड़ने की कहानी है, समाज से लड़ते हुए अपना मुकाम बनाने की कहानी है, खुद को स्थापित करने की कहानी है, महिलाओं के द्वारा स्वजनों को प्रोत्साहित करने की कहानी है, अपने परिजनों-मित्रों के संघर्षों में उनके साथ खड़े रहने की कहानी है. ऐसा करने के पीछे महिलाओं का खुद को स्थापित करने का, अपने व्यक्तित्व को सबसे ऊपर दिखाने का नहीं बल्कि अपने साथ के लोगों को आगे बढ़ाने का उद्देश्य है. इनके पीछे संवेदना है, सहानुभूति है, प्रेम है, सद्भावना है.


कंचन जी के इस संग्रह की विशेषता जो व्यक्तिगत तौर पर हमें समझ आई वो ये कि एक ही संग्रह की सभी कहानियाँ एक साथ दो मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखती हैं. इन कहानियों के द्वारा एक तरफ साहित्य में पिछले कई दशकों से छाये स्त्री-विमर्श, स्त्री-सशक्तिकरण की सुगंध की अनुभूति होती है तो दूसरी तरफ इन्हीं कहानियों में समाज के उस वर्ग की आवाज़ प्रस्फुटित हुई है जिसे समाज सिर्फ और सिर्फ सहानुभूति की नजर से देखता है. शारीरिक रूप से अक्षम या कमजोर न कहकर इन्हें शारीरिक रूप से अलग व्यक्तित्व कहा-समझा जा सकता है.


विकलांग शब्द को भले ही सरकार द्वारा दिव्यांग में परिवर्तित कर दिया गया हो मगर अभी समाज की मानसिकता में परिवर्तन नहीं आया है. इस मानसिकता में परिवर्तन का प्रयास तुम्हारी लंगी करना चाहती है. स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि स्त्री-सशक्तिकरण और दिव्यांग-सशक्तिकरण की धारा एकसाथ, एकरूप में तुम्हारी लंगी दिखाती है. हमारे व्यक्तिगत विचार में ये संग्रह सभी को पढ़ने की आवश्यकता है, विशेष रूप से उनको जो महिलाओं को, दिव्यांगजनों को आज भी तमाम सशक्त उदाहरणों के बाद भी समाज का कमजोर हिस्सा मानते हैं.

 

समीक्षक : डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर

+++++++++++++++++++++++++

कृति : तुम्हारी लंगी (कहानी संग्रह)

लेखिका : कंचन सिंह चौहान

प्रकाशक : राजपाल एंड संस, दिल्ली

संस्करण : प्रथम, 2020

ISBN : 9789389373332

 

 


बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

सामाजिक विसंगति के बीच मर्यादा का प्रेम बसंत है फरवरी नोट्स

फरवरी नोट्स, शीर्षक देख कर ही कुछ अलग सा एहसास हुआ. पुस्तक पढ़ने के पहले यह एहसास कतई नहीं था कि यह किसी विवाहेतर प्रेमगाथा को अपने में समेटे होगी किन्तु इसका भान अवश्य हो रहा था कि इसमें जो कुछ भी है वह फरवरी माह की तरह गुलाबी अवश्य है. पूरब की कह लें या फिर पश्चिम की, सभी संस्कृतियों में फरवरी माह प्रेम का, प्यार का, बसंत का महीना सहज रूप में स्वीकारा गया है. प्रेम से जुड़ा यह महीना भी प्रेम की तरह कम ही है शेष महीनों से. प्रेम की तरह से कम इस रूप में कि यदि किसी को प्यार मिल भी जाये तो उसे कम लगता है और यदि किसी कारण से प्रेम की प्राप्ति नहीं होती तो वह अपने अधूरेपन के कारण भी कम रह जाता है.


प्रेम की स्थिति बड़ी विचित्र होती है. प्रेम होकर भी वह प्रेम जैसा नहीं होता और कहीं कुछ न होकर भी प्रेम से सराबोर प्रेम होता है. फरवरी नोट्स को किसी तरह से अलग तरह की प्रेम कहानी के रूप में नहीं देखा जा सकता है. इसमें यदि प्रेम का विषय उठाया गया है तो समाज की उस विसंगति की तरफ लेखक, डॉ. पवन विजय ने ध्यान आकृष्ट करवाया है जो इन दिनों आम है. समाज की वास्तविक दुनिया हो या फिर टीवी, फिल्मों की काल्पनिकता, सभी जगह विवाहेतर संबंधों का खुलकर चित्रण किया जा रहा है. साहित्य भी समाज का एक अंग है और उसमें भी वह सब घटित होता है जो समाज का हिस्सा है. यह हिस्सा गलत है या सही, इसका निर्धारण सबकी दृष्टि में अलग-अलग रूप में हो सकता है. फरवरी नोट्स की प्रेम कहानी संस्कारों का विध्वंस करती है, पूर्व-धारणाओं को तोड़ती है पर उसमें किसी तरह की हिंसा नहीं है. संबंधों में, रिश्तों में एक तरह का ध्वंस दिखाई देता है, विश्वास में एक तरह की दरकन दिखाई देती है मगर उसमें क्रूरता नहीं है. देह के प्रति आकर्षण है, प्रेम की उदात्त भावना का प्रदर्शन भी होता दिखता है मगर उसके द्वारा किसी का जीवन समाप्त नहीं किया जाता है. इस कहानी में तमाम सारी वर्जनाओं का अंत होता दिखता है मगर उसके द्वारा अशालीनता का निर्माण नहीं किया जाता है.


उपन्यास के चार मुख्य पात्र समर, आरती, रश्मि और प्रकाश हैं. कॉलेज के दिनों का संकोच भरा प्यार कालांतर में उम्र की परिपक्वता के बाद भी अपनी मासूमियत को खो नहीं पाता है. ऐसे में बरसों बाद आरती कॉलेज समय के अपने प्यार समर को सोशल मीडिया मंच पर खोज ही लेती है. कॉलेज के समय में किया गया सवाल मे आई फ्रेंडशिप विद यू को दोहराने के बाद अबकी समर भले ही उसका जवाब न दे पाता हो मगर दिल की भावना को भी छिपा नहीं पाता है. समर आरती के प्रस्ताव को मना नही कर पाता किन्तु एक तरह की जद्दोजहद में वह फँस जाता है. प्रेम को लेकर समर का द्वंद्व उसके व्यक्तित्व में इस तरह हावी रहता है कि उसके व्यवहार में भी एक तरह की अनिश्चतता दिखती रहती है.  


प्रेम के इस स्वरूप के दर्शन आये दिन समाज में होते रहते हैं, फिर भी सामाजिक रूप से यह स्थिति अभी स्वीकार्य नहीं हो सकी है. देखा जाये तो समाज के बहुत से हिस्सों में लिव इन रिलेशन को किसी न किसी रूप में मान्यता दे दी गई है, उसकी स्वीकार्यता को लेकर अब उतनी अनिश्चितता नहीं रह गई है मगर विवाहेतर संबंधों को लेकर अभी किसी तरह की सहमति जैसी स्थिति नहीं दिखती है. उपन्यास में विवाहेतर प्रेम की विसंगतियों को उठाया गया है किन्तु उसके द्वारा किसी एक ठोस निष्कर्ष को, समाधान को न तो पात्रों द्वारा और न ही लेखक द्वारा सामने नहीं रखा गया है. सुखांत देखने-सुनने के अभ्यस्त भारतीय समाज की नब्ज को जानते-समझते हुए लेखक ने अपने-अपने परिवार को छोड़कर चले आये समर और आरती को भटकाव में जाने से अवश्य ही रोका है. परिवार की महत्ता को समझते हुए दोनों अपने-अपने परिवार में वापस जाने की मनोदशा बना लेते हैं.  


उपन्यास के अन्त में आरती और समर का मूलभाव आदर्शात्मक व्यवस्था को बनाये रखने का रहा है. इसी कारण दोनों एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए, अपने को क्रूर और स्वार्थी न मानते-समझते हुए  अपने-अपने परिवार में वापस लौटने का निर्णय कर लेते हैं. देखा जाये तो समर और आरती में पल्लवित प्रेम के पीछे तरुणाई का प्रेमांकुर था. वह प्रेम का अंकुर परिवार के स्वस्थ, समग्र विकासमान होने के बाद भी एक-दूसरे के प्रति क्यों उत्कंठित हो उठा, इसे स्पष्ट रूप से दर्शाया नहीं गया है. उनके प्रेम के उपजने ने कालांतर में परिवार को बिखंडित किया. इसके बाद भी उन दोनों में अपने-अपने जीवनसाथियों से न तो घृणा न थी, और न ही उनके प्रति हिंसक भाव था. परिवार के प्रति दायित्व-भाव ने और आपसी प्रेम में मर्यादित भाव ने उन दोनों को मर्यादाविहीन न होने दिया. कहते हैं कि सुबह का भूला शाम को वापस आ जाये तो उसे भूला नहीं कहते, कुछ इसी तरह से अंत में उन दोनों ने वही किया जो समाज की मर्यादा के अनुकूल था. वे अपने बच्चों के साथ, अपने जीवनसाथियों के पास वापस लौटने को तैयार हो जाते हैं.  


उपन्यास का सर्वाधिक दिलचस्प हिस्सा वे चिट्ठियाँ हैं जो समर और आरती के मध्य लिखी जाती हैं. वर्तमान इन्टरनेट के, सोशल मीडिया के दौर में चिट्ठियों के माध्यम से बातचीत करना फरवरी नोट्स को विशेष बनाता है. देखा जाये तो इन पत्रों के माध्यम से लेखक को भरपूर अवकाश मिला है अपना जीवन-दर्शन व्यक्त करने का, अपने भाषाई लालित्य को प्रदर्शित करने का. यही कारण है कि समर और आरती के प्रेमपत्रों को पढ़कर बहुत बार ऐसा लगता है कि हम प्रेम-पत्र नहीं बल्कि दार्शनिक सौन्दर्य का आनंद उठा रहे हैं. चूँकि लेखक स्वयं में सामाजिक विज्ञानी हैं और भाषाई कलात्मकता बिखेरने के हुनर से परिपूर्ण हैं, ऐसे में उपन्यास के दो प्रेमियों की चिट्ठियों में भाषा-सौन्दर्य, लालित्य भाव बोध, अलंकारिकता का वैशिष्टय देखने को मिलता है.


सामाजिक जीवन के तमाम पक्षों को समेटे, ध्वंस और निर्माण का रास्ता बनाते हुए, सामाजिकता और असामाजिकता की महीन सी रेखा खींचते हुए, प्रेम के साथ करुणा को पोषित करते हुए विवेच्य उपन्यास दुखांत की तरफ जाता तो है किन्तु आदर्श, मर्यादा, संस्कार आदि के चलते वह सुखांत, सुखद राह पकड़ लेता है. यह अंत ही एक तरह से विवाहेतर सामाजिक विसंगति का समाधान है, भले ही यह पूर्ण और अंतिम समाधान न हो मगर समाधान की राह अवश्य बनाता है.


समीक्षक : डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर
+++++++++++++++++++++++++
कृति : फरवरी नोट्स (उपन्यास)
लेखक : डॉ. पवन विजय
प्रकाशक : हर्फ़ पब्लिकेशन, नयी दिल्ली
संस्करण : प्रथम, 2020
ISBN : 978-93-87757-43-1

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

समाज के ताने-बाने का चित्र बनाती लघुकथाएँ

साहित्य की विभिन्न समर्थ विधाओं में एक विधा लघुकथा की भी है. लघुकथा को ज्यादातर लोग कहानी का छोटा रूप समझ लेते हैं जबकि वास्तविकता में ऐसा नहीं है. लघुकथा अपने आपमें एक सम्पूर्ण विधा है, एक स्वतंत्र विधा है. अपने छोटे स्वरूप में एक सन्देश देने का काम इसके द्वारा होता है. ऐसा ही कुछ उमेश मोहन धवन जी अपने पहले लघुकथा संग्रह में करते हैं. यद्यपि यह लेखक का पहला लघुकथा संग्रह है तथापि लघुकथा लेखन का उनका अनुभव बहुत पुराना है. मूल रूप में उनकी प्रकाशित लघुकथाओं का संग्रह अब पाठकों के लिए सामने आया है.


मेरी लघुकथायें शीर्षक से उनकी 65 लघुकथाएं सामाजिकता के ताने-बाने में लिपटी हैं. उनकी लघुकथाओं को पढ़ते समय एहसास होता है कि वे सभी घटनाएँ हमारे आसपास की हैं, हमारे बीच की हैं. यह किसी भी रचनाकार का सशक्त लेखकीय पक्ष होता है कि वह अपनी रचनाओं के साथ पाठकों का तादाम्य स्थापित कर दे. प्रथम पुरस्कार, मुबारकबाद, दूरी के द्वारा वे समाज की मानसिकता से परिचय करवाते हैं कि किस तरह व्यक्ति स्वार्थ में लिप्त है. उसका दोहरा चरित्र इनके द्वारा सामने आता है. अफ़सोस, पाँच मिनट, पाँच सौ रुपये लघुकथाओं के द्वारा लेखक ने सरकारी मशीनरी की कार्यप्रणाली को दर्शाया है. दो-चार लघुकथाएँ नहीं बल्कि सभी लघुकथाएँ समाज के किसी न किसी पक्ष को, व्यक्ति की किसी न किसी मानसिकता को दर्शाती हैं.


उमेश जी की लघुकथाओं में सामाजिकता है, विषमता है, करुणा है, संक्षेप में कहा जाये तो समाज में विद्यमान सभी पहलुओं को समाहित किये हैं. भाषाई दृष्टि से वे अपनी लघुकथाओं को बोझिल नहीं बनाते हैं. सहज और सरल भाषा में सभी लघुकथाएँ आमजन की भाषा, बोली में पाठकों को आकर्षित करती हैं. भाषा, शब्दों का सामान्य और सरल प्रवाह पाठकों को लघुकथाओं से सहजता से जोड़ देता है. इस कारण से वह लघुकथाओं को बिना पढ़े रह नहीं पाता है.


लघुकथाओं की मुख्य विशेषता उसका अंत माना जाता है. लघुकथा का अंत एक रहस्य के साथ होता है. आरम्भ से चली आ रही कथा का अचानक से परिवर्तन लघुकथा की सफलता मानी जाती है. रोचक कलेवर प्रस्तुत करने के बीच कुछ लघुकथाएँ अपनी विधा की मूल विशेषता ‘रहस्य को बनाये रखना’ का अतिक्रमण करती हैं. ऐसा इसलिए भी समझ आता है क्योंकि उमेश जी लघुकथा के प्रवाह अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करने से बचते समझ आते हैं. बावजूद इसके उनका पहला लघुकथा संग्रह संग्रहणीय है साथ ही अगले लघुकथा संग्रह की माँग को उत्पन्न करता है.

 

समीक्षक : डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर

++++++++++++++++++++++

कृति : मेरी लघुकथायें (लघुकथा संग्रह)

लेखक : उमेश मोहन धवन

संस्करण : प्रथम, 2020

पुस्तक प्राप्त करने के लिए 9839099287 पर संपर्क करें.

बुधवार, 13 नवंबर 2019

रमकल्लो के जीवन की सरगम है उसके पत्रों में


तकनीक से भरे दौर में चिट्ठी-पत्री की बात करना आश्चर्यजनक लग सकता है. इससे ज्यादा आश्चर्य की बात तो ये है कि कलम के द्वारा ग्रामीण संवेदनाओं को सहजता से उकेरने वाले लखनलाल पाल ने लगभग विलुप्त हो चुकी चिट्ठी-पत्री को उपन्यास का आधार बना दिया है. रमकल्लो की पाती के द्वारा उन्होंने एक अभिनव प्रयोग उपन्यास विधा में किया है. इस तरह का कोई प्रयोग उपन्यास में पहले हुआ हो तो इसकी जानकारी नहीं. 

लेखक द्वारा इससे पहले भी कई कृतियाँ ग्रामीण परिवेश पर आ चुकी हैं. वे स्वयं भी ग्रामीण क्षेत्र से वर्तमान तक गहराई से जुड़े हुए हैं, इसी कारण से उनके द्वारा ग्रामीण जीवन की अभिव्यक्ति अत्यंत सहज रूप से हो जाती है. ऐसा लगता है जैसे ग्रामीण जीवन उनकी कलम से स्वतः ही प्रवाहित होने लगता है, कागज़ पर सजने-संवरने लगता है. समीक्ष्य उपन्यास में लेखक ने एक ग्रामीण महिला के द्वारा लिखे गए पत्रों को आधार बनाते हुए उसकी मनोदशा, उसके संघर्ष, उसकी जिजीविषा, उसके आत्मविश्वास को उकेरा है. यह अपने आपमें अद्भुत कार्य है कि किसी महिला द्वारा अपने पति को लिखे गए पत्रों के आधार पर ग्रामीण जीवन का एक सार्थक चित्र उपन्यास के रूप में पाठकों के सामने रख दिया जाये.

जैसा कि कृति के नाम से ही आभास होता है कि यह एक महिला रमकल्लो के द्वारा लिखे पत्रों की कहानी है. उसका पति गाँव से दूर दिल्ली में मजदूरी करने गया हुआ है. उसकी पत्नी रमकल्लो, जिसने अपनी दृढ इच्छाशक्ति से पढ़ना-लिखना सीखा, अपने पति को नियमित रूप से पत्र लिखती है. उसके पत्रों में उसकी अपनी विवशता, घर, खेतों, जानवरों की देखभाल सम्बन्धी समस्या तो है ही साथ ही गाँव के अन्य समाचारों से भी अपने पति को अवगत कराना है. गाँव में रहकर ही हाईस्कूल की परीक्षा पास कर चुकी रमकल्लो ने अपने पत्रों के द्वारा वर्तमान समाज की, सरकारी मशीनरी की, अव्यवस्था आदि की भी तस्वीर सामने रखी है. नोटबंदी की घटना रही हो या फिर परीक्षाओं में मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका से रुपये निकलने के किस्से, ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनवाए जाने सम्बन्धी कार्य, जॉब कार्ड में की जाने वाली अनियमितताएं आदि के अनुभव से सामने आये हैं.

ऐसा नहीं है कि उसके द्वारा सिर्फ अपनी बात की गई है. वह गाँव में खुद को सक्रिय बनाये हुए है. गाँव के अराजक लोगों के खिलाफ भी वह न केवल खड़ी होती है वरन पुलिस में उनकी शिकायत भी करती है. गाँव की महिलाओं को अत्याचार से बचाने में आगे आती है तो गाँव की बेटी के विवाहोपरांत आये संकट को दूर कर उसे उसके पति से भी मिलाती है. यह चित्रण किसी भी ग्रामीण महिला के सशक्त होने की कहानी कहता है. इसी सशक्तता के चलते रमकल्लो प्रधानी के चुनावों में भी उतरती है. इसके पीछे उसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं, बालिकाओं के विकास का मार्ग प्रशस्त करना है. रमकल्लो की कहानी का इसे सार भर समझा जाए. असल आनंद तो उसके पत्रों को स्वयं पढ़कर ही उठाना होगा.

बहरहाल, लखनलाल पाल की इस कृति की विशेषता यह रही है कि पत्रों में किसी तरह की बोझिलता नहीं है. एक पत्र के समाप्त होते ही स्वतः दूसरा पत्र पढ़ने की उत्कंठा पैदा होती है. पत्र आपस में जुड़कर एक कथा का, ग्रामीण परिवेश का वातावरण निर्मित करते हैं. पाठक आसानी से इसके साथ अपना तादाम्य स्थापित कर लेता है. अत्यंत सरल, रोचक भाषा में लिखे गए पत्रों में ग्रामीण अंचल (बुन्देली) के शब्द स्वतः ही जन्मते रहते हैं. ऐसा कहीं नहीं लगा है कि उनको जबरन ठूंसने का काम किया गया है. इसके साथ-साथ लेखक ने संवेदना को प्रमुखता देते हुए पत्रों के माध्यम से एक ग्रामीण महिला की, ग्रामीण परिवेश का अंकन दिया है. अनेक स्थल ऐसे बन पड़े हैं जहाँ मार्मिकता स्पष्ट रूप से पाठकों को झकझोर जाती है. रमकल्लो के पत्र पाठकों को हँसाते-हँसाते रुला देने का और आँसू लाने की स्थिति के साथ ही मुस्कराहट भर देने का काम करते हैं.

लखनलाल पाल की यह कृति निश्चित ही पठनीय है. उपन्यास विधा में इस अनुपम प्रयोग के लिए वे साधुवाद के पात्र हैं. इस कृति के द्वारा किसी न किसी रूप में उन्होंने विलुप्त हो जा रही पत्र विधा को भी जीवित करने का कार्य किया है.

समीक्षक : डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर
+++++++++++++++++++++++++
कृति : रमकल्लो की पाती (उपन्यास)
लेखक : लखनलाल पाल
प्रकाशक : रश्मि प्रकाशन, लखनऊ
संस्करण : प्रथम, 2019
ISBN : 978-93-87773-77-6